मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वीर दलाल, नियति जुल्का ने जीता स्वर्ण पदक

राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा, सीनियर मुकाबले आज से
Advertisement

बहादुरगढ, 10 जुलाई (निस)

शहर की एचएल सिटी में चल रही राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के चौथे दिन सब जूनियर और जूनियर वर्ग के तैराकी मुकाबले हुए। बहादुरगढ के डीसीपी मयंक मिश्रा और एनवी सिटी के डायरेक्टर बिजेंद्र जिंदल ने मुख्यातिथि के तौर पर प्रतियोगिता में शिरकत की। जूनियर ग्रुप-2 के 1500 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में झज्जर के वीर दलाल ने गोल्ड मेडल, गुरुग्राम के देवेश खरब ने सिल्वर और झज्जर के अरमान मान ने कांस्य पदक हासिल किया।

Advertisement

गर्ल्स कैटगरी की 1500 मीटर फ्री स्टाइल में फरीदाबाद की नियति जुल्का ने गोल्ड, पलवल की छवि ने सिल्वर और गुरुग्राम की अलीशा द्विवेदी ने कांस्य पदक हासिल किया है। 100 मीटर बटरफ्लाई बॉयज में रोहतक के अदिश अहलावत ने गोल्ड, झज्जर के दिव्यांशु गुलिया ने सिल्वर और फरीदाबाद के देवांश ने कांस्य पदक हासिल किया है। गर्ल्स कैटगरी में गुरुग्राम की अवनी सूरी ने गोल्ड, सोनीपत की प्रांजल ने सिल्वर और अम्बाला की ओजीस्विनी शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया है। जूनियर ग्रुप 1 की बॉयज 200 मीटर फ्री स्टाइल में गुरुग्राम के अर्जुन ने गोल्ड, झज्जर के सक्षम ने सिल्वर और झज्जर के इशांत ने कांस्य पदक हासिल किया है। 100 मीटर बटरफ्लाई में गुरुग्राम के रिजुल भारद्वाज ने गोल्ड, सोनीपत के आयन वीर खत्री ने सिल्वर और गुरुग्राम के अनन्त गुलिया ने कांस्य पदक हासिल किया है। गर्ल्स कैटगरी 200 मीटर फ्रीस्टायल में गुरुग्राम की स्तुति चैटर्जी ने गोल्ड, रोहतक की हर्षिता ने सिल्वर और गुरुग्राम की आद्य शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया है। 100 मीटर बटरफ्लाई में गुरुग्राम की स्तुति चैटर्जी ने गोल्ड, फरीदाबाद की हर्षिका जुल्का ने सिल्वर और गुरुग्राम की समृद्धि विरमानी ने कांस्य पदक हासिल किया है। विजेता तैराकों को डीसीपी मयंक मिश्रा ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीसीपी मयंक मिश्रा ने तैराकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर गुरुजनों के दिशानिर्देश का पालन करना जरूरी है तभी सफलता मिलती है।

इनकी रही मौजूदगी

ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य संजीव सैनी, हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फोगाट, रवि सिंगारी , सदस्य सुरेश जून, देशी ढाणी के निदेशक सुनील खत्री, अशोक पहलवान, बलवान पहलवान, सूर्यदिप सिंह, सत्यनारायण शर्मा, सतीश लडरावन, सीनियर कोच साई जाधव, पदमपाल , विशाल, विकास, हर्ष कौशिक, प्रकाश कादयान, ए के पंडित, साहिल, रविन्द्र, राम ढुल, रामस्वरूप शर्मा, चेतन, अनिल शर्मा, विनोद, विजयपाल, संदीप सिरसा और कृष्णमुरारी भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments