फुटबॉल विश्वकप दर्शकों के लिए ट्रंप ने शुरू किया फीफा पास
अमेरिक में ट्रंप प्रशासन ने अगले वर्ष होने जा रहे फुटबॉल विश्वकप में आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए एक नयी पहल की घोषणा की है, जिसके तहत वे वीजा साक्षात्कार के लिए जल्द समय प्राप्त कर सकेंगे। फीफा पास...
Advertisement
अमेरिक में ट्रंप प्रशासन ने अगले वर्ष होने जा रहे फुटबॉल विश्वकप में आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए एक नयी पहल की घोषणा की है, जिसके तहत वे वीजा साक्षात्कार के लिए जल्द समय प्राप्त कर सकेंगे। फीफा पास नामक इस व्यवस्था के तहत फीफा के माध्यम से विश्वकप के टिकट खरीदने वाले यात्रियों को वीजा अपॉइंटमेंट में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशासन का यह कदम ट्रंप की सख्त प्रवासन नीति और विश्वकप के लिए बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियों के बीच संतुलन स्थापित करने का प्रयास है। पास का अर्थ प्राथमिकता प्राप्त अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग सिस्टम है। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा कि यदि आपके पास विश्वकप का टिकट है तो आपको वीजा के लिए प्राथमिकता से अपॉइंटमेंट मिलेगा। उन्होंने ट्रंप की ओर मुड़कर कहा कि हमारी पहली मुलाकात में ही आपने कहा था कि अमेरिका दुनिया का स्वागत करता है। जियानी इन्फेंटिनो सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ मौजूद थे। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वे विश्वकप यात्रियों को तुरंत वीजा आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि प्रशासन ने दुनिया भर में वीजा मांग को पूरा करने के लिए 400 से अधिक अतिरिक्त कंसुलर अधिकारियों को तैनात किया है और लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्रों में आवेदक 60 दिन के भीतर वीजा अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। नयी व्यवस्था के तहत फीफा टिकट धारक एक फीफा पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, जिससे उनकी वीजा प्रक्रिया और साक्षात्कार को विदेश विभाग में प्राथमिकता मिलेगी। रुबियो ने कहा कि हम वही सुरक्षा जांच करेंगे, जो हर किसी पर होती है। फर्क सिर्फ इतना है कि इन्हें कतार में आगे बढ़ाया जाएगा। अगले वर्ष होने वाले विश्वकप में 104 मैच कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका में खेले जाएंगे।
Advertisement
Advertisement
