Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ENG vs IND : जब ऋषभ पर छिड़ी चर्चा, गंभीर ने दिया करारा जवाब, कहा- पंत अकेले नहीं, तीन और ने ठोके शतक

तीन और शतक लगे थे, पंत के दो शतक के बारे में पूछने पर बोले गंभीर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लीड्स , 25 जून (भाषा)

Advertisement

ENG vs IND : भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ऋषभ पंत के दो शतक जैसी व्यक्तिगत उपलब्धियों की तारीफ करने के मूड में नहीं दिखे। जब उनसे इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में मिली हार के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे अहम नतीजा होता है, जो टीम हासिल नहीं कर सकी।

अपने बेलागपन के लिए मशहूर गंभीर से जब पंत के दो शतकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तीन और शतक बने थे। ये सब सकारात्मक बातें हैं। शुक्रिया। मैच के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछने पर कहा कि अगर आप कहते कि यशस्वी (जायसवाल) ने शतक जमाया और शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पदार्पण में शतक जड़ा तो मुझे अच्छा लगता। केएल राहुल ने भी शतक लगाया और ऋषभ ने दो शतक लगाये। एक टेस्ट में पांच शतक बड़ी बात है। यह सवाल बेहतर हो सकता था।

कोच ने कहा कि अगर टीम हारती है तो व्यक्तिगत उपलब्धियां मायने नहीं रखती। भारत को इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया। ये सब सकारात्मक पहलु हैं। जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। आखिर में सब कुछ इसी पर आता है कि हम मैच जीत नहीं सके। व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छी बात है। हमें शीर्ष छह से बड़ी पारियां चाहिए थी। आखिर में तो हम टेस्ट मैच जीत नहीं सके।

Advertisement
×