Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साल बदला, हाल नहीं.... किंग कोहली फिर नाकाम, भारतीय पारी 185 रन पर सिमटी

सिडनी, 3 जनवरी (एजेंसी)रोहित शर्मा ने भले ही टीम के हित में खुद को बाहर रखने का फैसला किया लेकिन नये साल में भी भारतीय बल्लेबाजों का हाल नहीं बदला और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
AppleMark
Advertisement
सिडनी, 3 जनवरी (एजेंसी)रोहित शर्मा ने भले ही टीम के हित में खुद को बाहर रखने का फैसला किया लेकिन नये साल में भी भारतीय बल्लेबाजों का हाल नहीं बदला और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पूरी टीम 185 रन पर आउट हो गई । खराब फॉर्म और तकनीकी कमजोरियों से जूझ रहे विराट कोहली 69 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए । आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद उन्हें लगातार परेशान करती आ रही है और यहां भी उन्होंने अपना विकेट आसानी से गंवा दिया ।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर नौ रन बनाये थे। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा (2) को पवेलियन भेज दिया। युवा सैम कोंस्टास सात रन बनाकर खेल रहे थे जिन्होंने बुमराह को पहली गेंद पर चौका लगाया। बुमराह और कोंस्टास के बीच हल्की बहस भी देखी गई। इससे पहले बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को अति रक्षात्मक खेलने का खमियाजा भुगतना पड़ा।

Advertisement

आस्ट्रेलिया के लिये स्कॉट बोलैंड ने 20 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मिचेल स्टार्क ने 18 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाये। कप्तान पैट कमिंस को दो विकेट मिले। रोहित का मैच से बाहर रहने का फैसला जहां भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया, वहीं लगातार खराब खेल रहे कोहली को टीम में बनाये रखने का कारण समझ में नहीं आया। कोहली के पास पारंपरिक प्रारूप की टीम में अपनी जगह बनाये रखने के लिये अब बस एक पारी बची है।

अगर पर्थ टेस्ट के शतक को छोड़ दिया जाये तो कोहली ने पिछली 20 टेस्ट पारियों में सिर्फ 17. 57 की औसत से रन बनाये हैं। कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके और लंच के बाद स्कॉट बोलैंड ने ही उन्हें आफ स्टम्प से बाहर गेंद डालकर स्लिप में लपकवाया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया लेकिन पहले ही घंटे में आउट हो गए। कोहली के आने पर दर्शकों ने एक बार फिर हूटिंग की।

Advertisement
×