विश्व कप में चला ‘विजय’ का निशाना, भारत की झोली में चौथा गोल्ड
ब्यूनस आयर्स, 9 अप्रैल (एजेंसी)
पेरिस ओलंपियन विजयवीर सिद्धू ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल स्पर्धा के रोमांचक फाइनल में 29 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इटली के रिकार्डो माजेटी एक अंक से पीछे रहकर रजत पर रुके, जबकि चीन के यांग युहाओ को कांस्य मिला। विजयवीर ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय ट्रायल्स का अनुभव ध्यान में रखते हुए आत्मविश्वास के साथ निशाना लगाया। शुरुआत में मुश्किलों के बावजूद उन्होंने सीरीज दर सीरीज बेहतर प्रदर्शन किया और अंततः निर्णायक दौर में माजेटी से आगे निकल गए। इससे पहले मंगलवार को सुरुचि इंदर सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता था। भारत के अब कुल छह पदक हो चुके हैं, जिनमें चार स्वर्ण शामिल हैं। यह विजय भारत की निशानेबाजी ताकत का प्रतीक है।