ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खेलों में जीत से बढ़ाया प्रदेश का मान

संघर्ष और आत्मविश्वास से युवराज ने जीता स्वर्ण पदक
भिवानी में पदक विजेता खिलाड़ी युवराज अपने कोच के साथ। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 1 जून (हप्र)

देश की खेल नगरी कहे जाने वाले भिवानी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहां की मिट्टी में ही जुनून और जज्बा पनपता है। 25वीं जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में स्थानीय कवि सूरजभान अजायब कॉलोनी निवासी युवराज बामणिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिजन, बल्कि पूरा क्षेत्र गर्व से फूला नहीं समा रहा। जैसे ही प्रतियोगिता के परिणाम घोषित हुए, युवराज के परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी युवराज के परिजनों ने बताया कि तमिलनाडु वुशु एसोसिएशन द्वारा 26 से 31 मई तक केएसआर यूनिवर्सिटी तमिलनाडु में आयोजित करवाई गई 25वीं जब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में युवराज ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि वे भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीते।

Advertisement

Advertisement