जिस पिल्ले को बचाया, उसी के काटने से गई जान, UP में रेबीज से कबड्डी खिलाड़ी की दर्दनाक मौत
चंडीगढ़, 3 जुलाई (वेब डेस्क)
Death from Rabies: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की रेबीज से मौत हो गई। तीन महीने पहले उन्होंने एक पिल्ले को बचाया था, जिसने उन्हें काट लिया था, लेकिन चोट को मामूली समझकर उन्होंने रेबीज का टीका नहीं लगवाया, जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
26 जून को अभ्यास के दौरान बृजेश ने हाथ में सुन्नपन और असामान्य बेचैनी की शिकायत की। उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 28 जून को उनकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बृजेश के भाई संदीप कुमार ने आरोप लगाया कि दिल्ली, खुर्जा और अलीगढ़ जैसे कई सरकारी अस्पतालों ने इलाज देने से मना कर दिया। केवल नोएडा में डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर माना और रेबीज होने की पुष्टि की।
मौत से कुछ दिन पहले बनाए गए एक वीडियो में बृजेश को दर्द और डर से कराहते हुए देखा गया, जो रेबीज के खतरनाक प्रभाव को दर्शाता है। उनके कोच प्रवीण कुमार ने बताया कि बृजेश ने पिल्ले के काटने को कबड्डी की सामान्य चोट समझा था और गंभीरता से नहीं लिया।
फराना गांव के निवासी बृजेश सोलंकी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए और खिलाड़ी को नम आंखों से विदाई दी गई।