विश्व कुश्ती के लिए भारतीय पहलवानों का रास्ता साफ
नयी दिल्ली (एजेंसी) अल्बानिया में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चुने गये 12 पहलवानों के शुक्रवार को यहां खेल मंत्री मनसुख मांडविया के आवास के बाहर डेरा जमाने और उनसे हस्तक्षेप की मांग करने के बाद सरकार ने...
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी)
अल्बानिया में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चुने गये 12 पहलवानों के शुक्रवार को यहां खेल मंत्री मनसुख मांडविया के आवास के बाहर डेरा जमाने और उनसे हस्तक्षेप की मांग करने के बाद सरकार ने इस प्रतियोगिता में भारत की भागीदारी को मंजूरी दे दी। मांडविया ने पत्रकारों से कहा, ‘कुछ पहलवानों ने आज मुझसे मुलाकात करके इस मुद्दे और अपनी चिंताओं से अवगत कराया। मैंने निर्देश दिया कि अदालत का मामला अदालत में जारी रहेगा, लेकिन पहलवानों को विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना चाहिए। उन्हें यह मौका
Advertisement
मिलना चाहिए।’
Advertisement
×