ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

इंग्लैंड में होंगे अगले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल

आईसीसी ने शनिवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के अगले तीन चरणों की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड को सौंपे हैं। वैश्विक संस्था ने रविवार को यहां संपन्न अपने वार्षिक सम्मेलन में यह फैसला किया। दो साल के चक्र पूरे...
Advertisement
आईसीसी ने शनिवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के अगले तीन चरणों की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड को सौंपे हैं। वैश्विक संस्था ने रविवार को यहां संपन्न अपने वार्षिक सम्मेलन में यह फैसला किया। दो साल के चक्र पूरे होने के बाद 2027, 2029 और 2031 में होने वाले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल संभवतः जून में आयोजित किए जाएंगे, जो इंग्लैंड में क्रिकेट सत्र का समय होता है।आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का अधिकार दिया गया है। डब्ल्यूटीसी चक्र का कार्यक्रम इस प्रकार है कि जून में इंग्लैंड में मौसम की बाधा सबसे कम होती है। ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट सत्र अक्तूबर से मार्च तक चलता है। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि इंग्लैंड एवं वेल्स को अगले तीन आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि इन फाइनल्स की मेजबानी करना सम्मान की बात है और हम पिछले चरणों की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। भारत की बात करें तो स्टेडियम में दर्शकों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट सबसे लोकप्रिय प्रारूप नहीं है और अगर भारत फाइनल नहीं खेलता है तो शीर्ष क्रिकेट खेलने वाले देशों के फाइनल मैच खेलने पर भी दर्शकों की संख्या नगण्य ही रहेगी। आईसीसी ने साथ ही तिमोर लेस्ते क्रिकेट महासंघ और जाम्बिया क्रिकेट संघ के रूप में दो नए सदस्यों का भी स्वागत किया, जिन्हें सहयोगी सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है। अब इससे आईसीसी की कुल सदस्यों की संख्या 110 हो गई है। अमेरिका क्रिकेट को व्यापक प्रशासनिक सुधार करने के लिए तीन अतिरिक्त महीने का समय दिया गया है जिसमें इस अवधि के भीतर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना भी शामिल है।

 

Advertisement

 

Advertisement