मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India Team Australia Tour : वो हार कभी नहीं भूलेगी भारतीय टीम, गंभीर ने सुनाई दिल छूने वाली कहानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर मिली शिकस्त को कभी नहीं भूल सकता: गंभीर
गौतम गंभीर। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

India Team Australia Tour : पिछले साल न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर मिली 0-3 की हार आज भी भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर को कचोटती है और वह नहीं चाहते कि उनके खिलाड़ी भविष्य की तैयारी करते हुए टेस्ट मैचों में मिली उस करारी शिकस्त हार को भूल जाएं।

यह घरेलू सरजमीं पर 12 साल में भारत की टेस्ट श्रृंखला में पहली हार थी। गंभीर ने ‘जियोहॉटस्टार' से कहा, ''मैं अगर ईमानदारी से और दिल से कहूं, तो मुझे नहीं लगता कि अपने कोचिंग कार्यकाल में मैं इसे कभी भूल पाऊँगा। मुझे इसे भूलना भी नहीं चाहिए। मैंने खिलाड़ियों से भी यही कहा है कि आगे देखना जरूरी है, लेकिन कभी-कभी अतीत को याद रखना भी जरूरी होता है।''

Advertisement

इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘सबने सोचा था कि हम न्यूजीलैंड को हरा देंगे। ड्रेसिंग रूम में हमें बार-बार याद दिलाना होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या हुआ था।'' उस श्रृंखला में सूपड़ा साफ होने से भारत के लगातार तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (डब्ल्यूटीसी) में खेलने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा था।

भारत इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हुई श्रृंखला में हार के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे की यह श्रृंखला दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी श्रृंखला साबित हुई। अश्विन ने इस श्रृंखला के दौरान जबकि रोहित और कोहली ने इसके बाद खेल के लंबे प्रारूप को अलविदा कह दिया।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGautam GambhirHindi NewsIND vs WIIND vs WI Test MatchIndia Team Australia Tourlatest newsRohit SharmaSports NewsVirat Kohli and Ravichandran Ashwinदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments