मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राज्यपाल ने किया सीपीएल-2025 का उद‌्घाटन

चंडीगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 का औपचारिक शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने भव्य समारोह में किया। राज्यपाल ने समारोह को संबोधित करते हुए यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) की इस पहल की सराहना...
Advertisement
चंडीगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 का औपचारिक शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने भव्य समारोह में किया। राज्यपाल ने समारोह को संबोधित करते हुए यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) की इस पहल की सराहना की। छह फ्रेंचाइजी टीमों के बीच 33 मुकाबलों के साथ यह लीग क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और मनोरंजन से भरपूर होगी। यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने इस मौके पर कहा कि यह लीग स्थानीय खिलाड़ियों को अनुभवी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ खेलने का शानदार अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर, मुख्य अतिथि, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष, अशोक मल्होत्रा भी उपस्थित थे। यह लीग 28 अगस्त से सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी और 13 सितंबर को भव्य फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगी।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments