‘गन्नौर कमल’ व ‘खरखौदा कमल’ के बीच होगा फाइनल मुकाबला
राई स्पोर्ट्स स्कूल के मैदान में शनिवार को आयोजित ‘कमल क्रिकेट टूर्नामेंट’ में ‘गन्नौर कमल’ ने ‘सोनीपत कमल’ को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उसका मुकाबला ‘खरखौदा कमल’ से होगा। प्रतियोगिता में राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा गन्नौर और विधायक निखिल मदान सोनीपत की ओर से खेले। एक अन्य मैच में ‘राई कमल’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ‘खरखौदा कमल’ ने शानदार प्रदर्शन कर मात्र 15 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नवीन बरोना ने शानदार अविजित 71 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं ‘राई कमल’ के गेंदबाज कपिल कौशिक घातक गेंदबाजी करते 3 विकेट लेकर हैट्रिक बनाई जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को ‘खरखौदा कमल’ और ‘गन्नौर कमल’ के बीच खेला जाएगा। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन, सोनीपत के मेयर सभी राजीव जैन मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज कर रहे हैं। इस अवसर पर सोनीपत जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अत्री, जिला महामंत्री तरुण देवीदास, नीरज कुमार, सोनिया मोर व आरती शर्मा मौजूद रही।