मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Cricket News : विराट कोहली बोले- टेनिस कोर्ट पर भी महसूस होता है भारत-पाक मैच जैसा तनाव

टेनिस खिलाड़ी भारत-पाकिस्तान मैच जैसे दबाव का अकसर सामना करते हैं : कोहली

लंदन, 8 जुलाई (भाषा)

Cricket News : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टेनिस खिलाड़ी हर सप्ताह जिस तरह के दबाव का  सामना करते हैं, उसकी तुलना क्रिकेट में केवल विश्व कप के नॉकआउट व भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से की जा सकती है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके कोहली ने सोमवार को अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन का मैच देखने के बाद यह तुलना की। वह दिन के कार्यक्रम के दौरान टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज के साथ बातचीत कर रहे थे। कोहली पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर रहने के दौरान लंदन में ही रहते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता दोनों खेलों में यह अनुभवी (दबाव की स्थितियों में) एक जैसा हो सकता है। हम इस तरह के दबाव (टेनिस खिलाड़ियों के जैसा) का सामना भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच में या विश्व कप के सेमीफाइनल या फाइनल में महसूस करते है। ये खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल से फाइनल तक बहुत अधिक दबाव का सामना करते है।

मैं टेनिस खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करता हूं, क्योंकि वे धैर्य के साथ खेलते हैं। क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक कोहली ने हाल ही में लाल गेंद के प्रारूप से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 123 मैचों में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। कोहली ने कहा कि मैच के लगातार बदलते स्वरूप के कारण क्रिकेटरों को मैदान पर अपनी-अपनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

Tags :
Anushka Sharmacricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newsindia vs pakistanIndian Cricket Teamlatest newsSports NewsT20 International MatchTennis PlayerVIRAT KOHLIWorld Cup Knockoutsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार