मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टीम इंडिया के मुख्य कोच गंभीर को मारने की धमकी

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (एजेंसी)भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को कथित रूप से धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इसके बाद उनकी सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा हो गई है। दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गंभीर...
गौतम गंभीर। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (एजेंसी)भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को कथित रूप से धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इसके बाद उनकी सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा हो गई है। दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गंभीर को ये धमकी भरे ईमेल एक संदिग्ध जीमेल अकाउंट से 22 अप्रैल को मिले। इसी दिन आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों को मार दिया था। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने कहा कि हमें गौतम गंभीर से जुड़ी एक ईमेल आईडी पर कथित रूप से धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने के बारे में सूचित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा, ‘गौतम गंभीर पहले से ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हैं और हम विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी नहीं करते हैं।' पुलिस सूत्रों ने कहा कि गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर' नाम के प्रेषक से दो धमकी भरे मेल मिले है। इनमें आई किल यू' (मैं तुम्हें मार दूंगा) लिखा है। इस संबंध में राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में धमकी भरे मेल के स्क्रीनशॉट के साथ शिकायत दर्ज की गई है।

 

Advertisement

 

Advertisement