Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Team India in Perth : मिशन वनडे शुरू... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए पर्थ पहुंची भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम पर्थ पहुंची

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुकरबा चौक फ्लाईओवर से गिरी कार को क्रेन के जरिये उठाते कर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

Team India in Perth : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा तथा नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल सहित भारतीय एकदिवसीय टीम 19 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला के लिए गुरुवार को यहां पहुंच गयी।

कोहली, रोहित और गिल के अलावा केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी तथा सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य पहले बैच में यहां पहुंचे। मुख्य कोच गौतम गंभीर, स्पिनर कुलदीप यादव, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल तथा सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्य बुधवार को दिल्ली से शाम की उड़ान लेकर बाद में उनके साथ शामिल हुए।

Advertisement

वनडे श्रृंखला का पहला मैच यहां रविवार को खेला जाएगा। उसके बाद अगले दो मैच एडिलेड (23 अक्टूबर) और सिडनी (25 अक्टूबर) में खेले जाएंगे। इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला शुरू होगी। इस साल मार्च में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद रोहित और कोहली का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने के कारण इस श्रृंखला को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Advertisement

माना जा रहा है कि यह श्रृंखला इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर काफी महत्वपूर्ण है। यह दोनों पहले ही टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वे कम से कम 2027 वनडे विश्व कप तक खेलना जारी रखना चाहते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को नए कप्तान गिल का समर्थन हासिल है जिनका मानना है कि उनका अनुभव वनडे टीम के लिए काफी मायने रखता है।

Advertisement
×