मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

T20 World Cup : टीम इंडिया की बढ़ीं मुश्किलें, SA के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं हार्दिक-बुमराह

हार्दिक इस समय अपनी जांघ की चोट से उबर रहे हैं
Advertisement

T20 World Cup : अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए जांघ की चोट से उबर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलने की संभावना नहीं है।

उम्मीद है कि वह फिलहाल केवल सबसे छोटे प्रारूप (टी20) पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे। मुख्य तेज गेंदबाजों के काम के बोझ के प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी 3 मैच की एकदिवसीय श्रृंखला से आराम दिए जाने की संभावना है क्योंकि इसका टी20 विश्व कप की तैयारी में कोई खास महत्व नहीं है। हार्दिक को सितंबर में दुबई में एशिया कप टी20 के दौरान जांघ में चोट लगी थी।

Advertisement

वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हार्दिक इस समय अपनी जांघ की चोट से उबर रहे हैं। वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी आरटीपी ट्रेनिंग कर रहे हैं। फिलहाल जांघ की चोट से वापसी के बाद उन्हें धीरे-धीरे अपना कार्यभार बढ़ाने की जरूरत है। सीधे 50 ओवर के मैच खेलना जोखिम भरा होगा।

टी20 विश्व कप तक बीसीसीआई की मेडिकल टीम और हार्दिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। माना जा रहा है कि हार्दिक पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए अपनी मैच फिटनेस साबित करेंगे। उसके बाद मुंबई इंडियंस का यह कप्तान दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन एकदिवसीय मैच होने हैं, लेकिन टी20 विश्व कप तक 50 ओवर के क्रिकेट का महत्व सीमित है। अगले आईपीएल के बाद सीनियर खिलाड़ियों का ध्यान 2027 के एकदिवसीय विश्व कप चक्र पर केंद्रित होगा।

Advertisement
Tags :
Board of Control for Cricket in IndiaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHardik PandyaHindi NewsJasprit Bumrahlatest newsSports NewsT20 World Cupदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments