Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

T20 world cup पहले दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत

नयी दिल्ली, 3 दिसंबर (एजेंसी) T20 world cup मुल्तान में विश्व दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (डब्ल्यूबीसीसी) की आम सालाना बैठक में अगले साल भारत में होने वाले शुरुआती दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप को ‘हाइब्रिड मॉडल’ के आधार पर कराने का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 3 दिसंबर (एजेंसी)

T20 world cup मुल्तान में विश्व दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (डब्ल्यूबीसीसी) की आम सालाना बैठक में अगले साल भारत में होने वाले शुरुआती दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप को ‘हाइब्रिड मॉडल’ के आधार पर कराने का फैसला लिया गया जिसमें पाकिस्तान अपने मैच नेपाल या श्रीलंका में खेलेगा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में पुरुष टी20 दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप से हटने का फैसला किया था और इसके कुछ हफ्ते बाद ही यह कदम उठाया गया।

Advertisement

महिलाओं के टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार पिछले साल भारत को दिए गए थे और सोमवार को आम सालाना बैठक में इसकी पुष्टि की गई जिसमें 11 सदस्य देश मौजूद थे। भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। भारत में दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष जीके महनतेश ने कहा, ‘टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार पिछले साल (2023) ही भारत को दिया गया था। उस समय यह भी तय किया गया था कि अगर पाकिस्तान की टीम के भारत आने में वीजा की समस्या आती है तो टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ में आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान अपने सभी मैच तटस्थ स्थल पर खेलेगा।’ यह पूछने पर कि पाकिस्तान के मैच कहां होंगे तो महनतेश ने कहा, या तो नेपाल में या श्रीलंका में।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम नेपाल या श्रीलंका में उनके खिलाफ खेलने के

लिए जाएगी।’

Advertisement
×