मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

T20 Match : सूर्यकुमार बोले- अभिषेक को अपना खेल और पहचान पता है, उम्मीद है आगे भी ऐसे ही खेलेगा

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर आउट हो गई
Advertisement

T20 Match : आस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी से अपने लिए एक पहचान बनाई है। उसे आगे भी इसी तरह से खेलते रहना चाहिए।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर आउट हो गई। इसमें अभिषेक ने 37 गेंद में 68 रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य सिर्फ 13 . 2 ओवर में हासिल कर लिया। सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि अभिषेक काफी समय से ऐसे ही खेल रहा है। उसे अपने खेल और अपनी पहचान के बारे में पता है। वह इसमे बदलाव नहीं करने जा रहा और उम्मीद है कि वह ऐसे ही खेलता रहेगा और हमारे लिए ऐसी कई पारियां खेलेगा। भारतीय कप्तान ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तारीफ की, जिन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पावरप्ले में जिस तरह से हेजलवुड ने गेंदबाजी की, वह बेहतरीन थी। पावरप्ले में 4 विकेट गिरने के बाद दबाव से उबरना मुश्किल है। आस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भी हेजलवुड की तारीफ करते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि हम टॉस जीत गए। पिच में नमी थी और हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें शुरूआत में कुछ विकेट चाहिए थे।

उन्होंने कहा कि पिछले विश्व कप से हमने 25 खिलाड़ियों की टीम बनाने की कोशिश की है जो जरूरत पड़ने पर टीम में आ सके और सभी से जुड़ सकें। प्लेयर आफ द मैच हेजलवुड ने कहा कि मैने सही जगहों पर गेंद डालने की कोशिश की और सब कुछ सही रहा। अब मैं एशेज के लिए तैयार हूं।

Advertisement
Tags :
Abhishek SharmaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsSports NewsSuryakumar YadavT20 Matchदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments