मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुल्लांपुर में टी20 मैच आज, प्रशासन ने जारी की ट्रैफिक एडवाइज़री

मुल्लांपुर स्थित नए पीसीए स्टेडियम में बृहस्पतिवार को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट मैप एडवाइजरी जारी की है। भारी भीड़ और संभावित जाम...
भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा बुधवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बाहर आते हुए। -रवि कुमार
Advertisement

मुल्लांपुर स्थित नए पीसीए स्टेडियम में बृहस्पतिवार को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट मैप एडवाइजरी जारी की है। भारी भीड़ और संभावित जाम की स्थिति को देखते हुए वाहन चालकों को अलग-अलग दिशाओं से आने पर निर्धारित मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है। डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला व एसएसपी मोहाली हरमनदीप सिंह हंस ने क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया और कानून व्यवस्था की जांच की।

प्रशासन का कहना है कि मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक दबाव बढ़ने की संभावना है, इसलिए भीड़ को विभाजित करने और सड़क मार्गों पर सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक दिशा से आने वाले वाहनों के लिए अलग रूट तय किए गए हैं। दक्षिण मार्ग से स्टेडियम की ओर आने वालों को मुल्लांपुर-चंडीगढ़ बैरियर से बाएं मुड़कर बड़ी-कुराली रोड की ओर जाने के निर्देश दिए गए हैं। ओमेक्स शिप बिल्डिंग के पास से बाएं मुड़कर पीआर-7 (एयरपोर्ट रोड) का उपयोग करते हुए स्टेडियम रोड तक पहुंचने को प्राथमिक मार्ग बताया गया है। वैकल्पिक रूप से, इको सिटी-1 टाउनशिप के पास से पीआर-6 रोड का उपयोग कर स्टेडियम रोड तक पहुंच सकते हैं।

Advertisement

वहीं, एयरपोर्ट रोड (पीआर-7) पर चलने वाले वाहन चालक बड़ी/कुराली साइड से आने पर सीधे चलते हुए स्टेडियम रोड की ओर दाईं तरफ मुड़ सकते हैं। यही दिशा कुराली की ओर से आने वाले वाहनों पर भी लागू होगी। पीजीआई की ओर से आने वाले वाहन चालकों को बड़ी-कुराली रोड की तरफ बढ़कर पीआर-7 पर जाने के लिए बाईं ओर मुड़ने की सलाह दी गई है। इसके बाद एयरपोर्ट रोड से स्टेडियम रोड की ओर बाएं मुड़कर स्टेडियम पहुंचा जा सकता है। वैकल्पिक मार्ग के रूप में इको सिटी-1 टाउनशिप से पीआर-6 होते हुए स्टेडियम जाना भी संभव होगा।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मैच के दौरान आसपास के क्षेत्र में अस्थायी यातायात प्रतिबंध भी लागू रहेंगे। दर्शकों से अनुरोध है कि वे समय से पहले रवाना हों और गूगल मैप्स या प्रशासन द्वारा जारी मार्गों का पालन करें, ताकि स्टेडियम तक सुरक्षित और सुगम पहुंच सुनिश्चित हो सके।

Advertisement
Show comments