ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

T20 Cricket World Cup: टी20 कप में नेपाल को हराकर बांग्लादेश सुपर आठ में पहुंचा

ह पहला अवसर है जबकि बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में तीन मैच जीते
Advertisement

किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट), 17 जून (एजेंसी)

T20 Cricket World Cup: युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने 7 रन देकर 4 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर आउट हो गई। इसके जवाब में नेपाल का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 78 रन था, लेकिन उसने सात रन के अंदर अपने बाकी बचे 5 विकेट गंवा दिए और उसकी पूरी टीम 19.2 ओवर में 85 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से तंजीम के अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए। यह पहला अवसर है जबकि बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में तीन मैच जीते।

Advertisement

Advertisement
Tags :
T20 Cricket World Cup:बांग्लादेश ने नेपाल