Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

T20 cricket न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 में नौ विकेट से हराया

क्राइस्टचर्च, 16 मार्च (एजेंसी) T20 cricket न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर अपनी ताकत का अहसास कराया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को एक बड़े झटके में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

क्राइस्टचर्च, 16 मार्च (एजेंसी)

T20 cricket न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर अपनी ताकत का अहसास कराया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को एक बड़े झटके में डाल दिया है। पाकिस्तान की टीम, जो हाल ही में 50 ओवर के प्रारूप की चैम्पियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी, में इस मैच से पहले ही कई बदलाव किए गए थे। सलमान आगा, जो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं, अब अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं।

Advertisement

पाकिस्तान की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण के सामने पूरी तरह विफल रही। पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर सिमट गई, जो कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसका पांचवां न्यूनतम स्कोर है। न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य मात्र 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट ने 29 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि फिन एलेन ने सिर्फ 17 गेंदों में 29 रन की तेज पारी खेली। टिम रॉबिनसन ने 18 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई।

पाकिस्तान की बुरी शुरुआत

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज, जो मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जगह खेल रहे थे, खाता भी नहीं खोल सके। पहले छह ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर केवल 14 रन था।

न्यूजीलैंड का किलर आक्रमण

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने 8 रन देकर तीन और जैकब डफी ने 14 रन देकर चार विकेट झटके, जिससे पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से बिखर गई। अब, दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को डुनेडिन में खेला जाएगा, जहां पाकिस्तान अपनी खोई हुई लय को वापस पाने के लिए संघर्ष करेगा।

Advertisement
×