Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Support to army : पाकिस्तान के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच नीरज चोपड़ा, सहवाग ने भारतीय सशस्त्र बलों का किया समर्थन

नयी दिल्ली, 9 मई (एजेंसी) ओलंपिक के नायक नीरज चोपड़ा तथा दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन जैसी शीर्ष भारतीय खेल हस्तियों ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ देश की सैन्य कार्रवाई के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 मई (एजेंसी)

Advertisement

ओलंपिक के नायक नीरज चोपड़ा तथा दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन जैसी शीर्ष भारतीय खेल हस्तियों ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ देश की सैन्य कार्रवाई के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े सैन्य संघर्ष की आशंका के बीच मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।

खिलाड़ियों ने हालांकि भारतीय सशस्त्र बलों पर अटूट विश्वास रखा है। ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले चोपड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हमें अपने बहादुर भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं। आइए अपनी भूमिका निभाएं और इस दौरान सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करें।' धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बृहस्पतिवार को मैच सुरक्षा कारणों से बीच में रोकना पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अभी मौजूदा स्थिति की समीक्षा कर रहा है। पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने मौजूदा हालात के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।

सहवाग ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘पाकिस्तान ने युद्ध का विकल्प तब चुना है, जब उनके पास चुप रहने का मौका था। वे अपनी आतंकवादी संपत्तियों को बचाने के लिए आगे बढ़े हैं, उनके बारे में इतना कुछ बोलते हैं। हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।' सहवाग के पूर्व भारतीय साथी धवन ने भी भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। धवन ने ट्वीट किया, ‘हमारी सीमाओं की इतनी मजबूती से रक्षा करने और जम्मू पर ड्रोन हमले को रोकने के लिए हमारे बहादुर दिलों को सम्मान। भारत मजबूत है। जय हिंद।'

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने भी शामिल थे।

Advertisement
×