स्टार्क ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट और वनडे प्रारूप में अपने कैरियर को विस्तार देने के लिये टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। स्टार्क ने एशेज, भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज और 2027 में होने वाले...
Advertisement
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट और वनडे प्रारूप में अपने कैरियर को विस्तार देने के लिये टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। स्टार्क ने एशेज, भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज और 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप और आईपीएल जैसे बड़े आयोजनों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए खेल के सबसे छोटे अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की। 35 वर्ष के स्टार्क ने 65 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 79 विकेट लिये है। वह एडम जाम्पा (103 मैचों में 130 विकेट) के बाद इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है।
आसिफ अली ने लिया संन्यास
लाहौर (एजेंसी) : पाकिस्तान के सीमित ओवरों के मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। फैसलाबाद के इस 33 साल के खिलाड़ी ने 2021 और 2022 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप और 2019 में इंग्लैंड में पुरुष वनडे विश्व कप में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था।
Advertisement
Advertisement