मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sports University Admission: स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा में दाखिला शुरू, ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित 

2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए पीजी डिप्लोमा कोर्स में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
Advertisement

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, राई (सोनीपत) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने विभिन्न खेलों और खेल प्रबंधन से जुड़े कोर्सों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

राई स्थित यह राज्य सरकार का विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त है और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) का सदस्य है। इसका लक्ष्य फिजिकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स कोचिंग और स्पोर्ट्स साइंसेज के क्षेत्र में शोध व अकादमिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। वीसी अशोक कुमार का कहना है कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य हरियाणा में खेलों का मजबूत इकोसिस्टम तैयार करना और भारत को वैश्विक खेल जगत में अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है।

Advertisement

विश्वविद्यालय ने इस सत्र में ये कोर्स ऑफर किए हैं...

पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग (PGDSC)

खेल: एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, योगासन, जूडो, स्विमिंग, हॉकी, शूटिंग, फेंसिंग, ताइक्वांडो और नेटबॉल।

अवधि: 1 वर्ष

सीटें: 25 प्रति डिप्लोमा

पीजी डिप्लोमा इन अदर डिसिप्लिन्स

विषय: स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन।

अवधि: 1 वर्ष

सीटें: 20 प्रति डिप्लोमा

राष्ट्रीय संस्थानों के समकक्ष डिप्लोमा

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का कहना है कि उसके डिप्लोमा कोर्सों को राज्य सरकार, केंद्र सरकार और यूजीसी से मंजूरी मिली हुई है। ये डिप्लोमा NSNIS पटियाला और LNIPE ग्वालियर के समकक्ष माने जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि

विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.suoh.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

खेल जगत के लिए नई राह

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के कुलपति अशोक कुमार ने सभी कोचिंग सेंटर्स, खेल नर्सरियों, स्पोर्ट्स अकादमियों और राज्य स्तरीय खेल संगठनों से अपील की है कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों तक पहुंचाएं। विश्वविद्यालय का कहना है कि यह पहल हरियाणा ही नहीं, पूरे देश के खेल परिदृश्य को नई दिशा देगी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsSports NewsSports University Admission:Sports University of Haryanaखेल समाचारस्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार