Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sports News : रोहित शर्मा बने रह सकते हैं टेस्ट कप्तान, लेकिन बीसीसीआई में राय अब भी बटी

Sports News : रोहित शर्मा बने रह सकते हैं टेस्ट कप्तान, लेकिन बीसीसीआई में राय अब भी बटी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 15 मार्च (भाषा)

चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने रोहित शर्मा का कद और ऊंचा कर दिया है, जिससे अगर वह टेस्ट कप्तान बरकरार रहें और इंग्लैंड दौरे पर टीम के कप्तान के तौर पर जाएं तो यह हैरानी की बात नहीं होगी। हालांकि चयनकर्ताओं ने 20 जून से शुरू होने वाले दौरे के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं किया है।

Advertisement

समझा जाता है कि कप्तानी के लिए एकमात्र पसंद के तौर पर रोहित के लिए आम सहमति नहीं बन पाई है। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस की स्थिति भी एक मुद्दा है, जिससे युवा भारतीय खिलाड़ियों की अगली पंक्ति में संभावित स्पष्ट नेतृत्वकर्ता का भी अभाव है। रोहित पर दुबई में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था, दुबई में खिताब ने निश्चित रूप से कप्तान को राहत दी है। सवाल यह है कि क्या राष्ट्रीय चयन समिति चुनौतीपूर्ण टेस्ट प्रारूप पर फैसला लेते समय वनडे प्रारूप में सफलता पर विचार करेगी।

टीम को पिछले डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र में छह शिकस्त मिली थी। भारत के लिए नया चक्र इंग्लैंड श्रृंखला से शुरू होगा जहां पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘तकनीकी रूप से रोहित टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने सिडनी में आखिरी टेस्ट से खुद को स्वेच्छा से बाहर रखा, जहां उन्होंने समझाने की कोशिश की कि एक टीम खराब फॉर्म में चल रहे कई बल्लेबाजों के साथ खेलना जारी नहीं रख सकती।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद भारत ने कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए टेस्ट कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साथ ही रोहित ने कभी नहीं कहा कि वह टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं। हालांकि सूत्र ने कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति ने अभी तक इंग्लैंड श्रृंखला पर फैसला नहीं किया है। चयन समिति को आईपीएल के दौरान छुट्टी मिलती है। जाहिर है सभी मैचों का टेलीविजन पर प्रसारण होने के कारण उन्हें हमेशा यात्रा करने की जरूरत नहीं होती है। जब तक कि उनके पास कोई विशिष्ट रणनीति नहीं हो या वे किसी विशेष खिलाड़ी को करीब से देखना नहीं चाहें, वे यात्रा नहीं करते।

सूत्र ने कहा कि इसलिए एक बार जब आईपीएल शुरू हो जाएगा तो इंग्लैंड श्रृंखला के लिए खाका किसी भी समय तैयार किया जाएगा। लेकिन कोच गौतम गंभीर के दृष्टिकोण का बहुत महत्व होगा। यह भी जगजाहिर है कि गंभीर मौजूदा फॉर्म में भरोसा रखते हैं और अगर इस चीज को ध्यान में रखा जाये तो यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय कप्तान को मुख्य कोच का भरोसा मिलता है या नहीं।

गंभीर ने हमेशा ही टीम को सर्वोपरि रखा है और भारतीय क्रिकेट से जुड़े हर व्यक्ति को पता है कि वह टीम हित में विश्वास करते हैं। टीम का हित अगले तीन से चार वर्षों के लिए कोर टेस्ट टीम तैयार करना है। किसी भी फैसले पर पहुंचने के लिए मुख्य कोच और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को सहमत होना चाहिए।

Advertisement
×