मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sports News : अभिषेक बच्चन की क्रिकेट में एंट्री, यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग में टीम के बने सह-मालिक

Sports News : अभिषेक बच्चन की क्रिकेट में एंट्री, यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग में टीम के बने सह-मालिक
Advertisement

डबलिन, 6 जनवरी (भाषा)

Sports News : यूरोप में क्रिकेट को बढावा देने के लिए शुरू की जा रही निजी स्वामित्व वाली यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग (ईटीपीएल) में मशहूर अभिनेता और खेलप्रेमी अभिषेक बच्चन एक टीम के सह मालिक बन गए हैं।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से मान्यता प्राप्त यह लीग स्कॉटलैंड, आयरलैंड और नीदरलैंड की भागीदारी के साथ शुरू हो रही है और इसका पहला सत्र 15 जुलाई से तीन अगस्त 2025 के बीच खेला जाएगा। इसमें इन तीन देशों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दुनिया भर के नामचीन खिलाड़ियों के साथ यूरोपीय शैली में खेलेंगे।

आयोजकों द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति में अभिषेक ने कहा, "क्रिकेट महज एक खेल नहीं बल्कि लोगों को जोड़ने का जरिया भी है। ईटीपीएल वैश्विक स्तर पर इसकी लोकप्रियता की बानगी देने वाला आदर्श मंच है। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के शामिल होने के साथ इसकी लोकप्रियता आगे और बढेगी।''

आयरलैंड क्रिकेट के सीईओ और ईटीपीएल के चेयरमैन वारेन ड्यूट्रोम ने कहा, "हमें अभिषेक बच्चन का सह मालिक के रूप में स्वागत करके खुशी हो रही है। खेलों के लिए उनका जुनून और बतौर उद्यमी उनका कौशल काफी उपयोगी साबित होगा।'' लीग के निदेशक सौरव बनर्जी ने कहा, "क्रिकेट दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला दूसरा खेल है और यूरोप में भी लोकप्रिय हो रहा है। आईसीसी के 108 में से 34 देश यूरोपीय हैं और हम यहां क्रिकेट को बड़ा मंच देना चाहते हैं।''

लीग की निदेशक प्रियंका कौल ने बताया कि पहले सत्र में छह टीमें डबलिन, बेलफास्ट, एम्सटर्डम, रोटरडम, एडिनबर्ग और ग्लासगो खेलेंगी। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगा जिसमें यूरोप, भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे प्रमुख बाजार शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Abhishek BachchanCricketcricket newsDainik Tribune newsEuropean T20 Premier Leaguelatest newsSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार