मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेल महाकुंभ : फुटबॉल में जींद ने अम्बाला को 2-0 से हराया

रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे दिन शनिवार को फुटबॉल, नेटबॉल और बॉक्सिंग के विभिन्न वर्गों में शानदार मुकाबले देखने को मिले। फुटबॉल (पुरुष वर्ग) में जींद ने अम्बाला को 2-0, फतेहाबाद ने रोहतक को 3-0,...
Advertisement

रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे दिन शनिवार को फुटबॉल, नेटबॉल और बॉक्सिंग के विभिन्न वर्गों में शानदार मुकाबले देखने को मिले।

फुटबॉल (पुरुष वर्ग) में जींद ने अम्बाला को 2-0, फतेहाबाद ने रोहतक को 3-0, पानीपत ने राई को 3-1, गुरुग्राम ने सिरसा को 5-4, कुरुक्षेत्र ने मेवात को 2-0, झज्जर ने रेवाड़ी को 2-0 और भिवानी ने कैथल को 2-0 से हराया। फुटबॉल (महिला वर्ग) में भिवानी ने कैथल को 4-0, चरखी दादरी ने झज्जर को 2-0, रेवाड़ी ने पलवल को 3-0, सोनीपत ने सिरसा को 3-0, रोहतक ने अम्बाला को 2-0 और हिसार ने चरखी दादरी को 3-0 से हराया। नेटबॉल (पुरुष वर्ग) में भिवानी ने कैथल और पानीपत ने फतेहाबाद को हराया, जबकि महिला वर्ग में सोनीपत ने भिवानी, रेवाड़ी ने यमुनानगर और रोहतक ने पलवल को हराया। बॉक्सिंग (पुरुष वर्ग) क्वार्टर फाइनल में 50 किग्रा में पानीपत, भिवानी, पंचकूला और अम्बाला के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की। 55 किग्रा में करनाल, यमुनानगर, भिवानी और कैथल विजेता रहे। बॉक्सिंग (महिला वर्ग) क्वार्टर फाइनल में 45-48 किग्रा वर्ग में अम्बाला, कुरुक्षेत्र, रोहतक और पंचकूला की खिलाड़ी विजयी रहीं। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 4 अगस्त को खेले जाएंगे।

Advertisement

Advertisement