मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘अनुशासन सिखाने के साथ हमारा आत्मबल बढ़ाते हैं खेल’

पहलवान सिमरन श्योराण के सम्मान में समारोह

भिवानी, 10 जुलाई (हप्र)

किरगिस्तान में आयोजित -15 कुश्ती एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर पहलवान सिमरन श्योराण का बृहस्पतिवार को गांव फरटिया भीमा से लोहारू तक भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह मेें विधायक राजबीर फरटिया मौजूद थे। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं और हमारे आत्मबल को बढ़ाते हैं। सिमरन की यह उपलब्धि देश की बेटियों के लिए एक उदाहरण है। बेटियां किसी से कम नहीं है। समारोह के आयोजक सुनील कुमार श्योराण (फौजी) ने कहा कि हमारी बेटी ने देश के लिए पदक जीतकर हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। समारोह में पारंपरिक हरियाणवी अंदाज में ढोल-नगाड़ों के साथ सिमरन का स्वागत हुआ और युवाओं में जोश और प्रेरणा की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने विधायक राजबीर फरटिया का फूल मालाओं से और पगड़ी पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र से कोच संजय मैलिक, राहुल बिधाटे, सुनील कुमार और दयाराम मौजूद रहे।