Women World Cup 2025 : फाइनल फाइट ऑन... दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप फाइनल में भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया
Women World Cup 2025 : दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने महिला वनडे विश्व कप फाइनल मैच में रविवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। दोनो टीमें ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
इससे पहले बारिश के कारण टॉस में लगभग दो घंटे का विलंब हुआ लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गयी। दोपहर लगभग 12 बजे से शाम चार बजे तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि हल्की बारिश के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे लेकिन यहां तेज बारिश हुई।
डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदानकर्मियों ने पिच और गेंदबाजी के दोनों छोर को बाउंड्री तक ढक रखा है लेकिन मैदान के बाकी हिस्सा खुला है जिसे बारिश रूकने के बाद ‘सुपरसॉपर' की मदद से सुखाया गया। यह महिला विश्व कप टूर्नामेंट का 13 सत्र र्है और दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने के सपने को पूरा करने मैदान में उतरेंगी।
यह पहली बार है जब महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से कोई भी टीम फाइनल में नहीं पहुंची है। भारत ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को रोमांच से भरे दूसरे सेमीफाइनल में पांच विकेट से हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में इंग्लैंड को 125 रनों से रौंदा था।

