Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के सामने ‘चोकर्स’ का ठप्पा हटाने का मौका

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल आज से लंदन, 10 जून (एजेंसी) पिछले दो साल में बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल तक पहुंची दक्षिण अफ्रीका के सामने कल से शुरू हो रहे फाइनल में ‘चोकर्स’ (दबाव के आगे घुटने टेकने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दक्षिण अफ्रीका के डेविड बेडिंघम (बाएं) और हेड कोच शुकरि कोनार्ड मंगलवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में नेट्स सत्र के दौरान पिच का अवलोकन करते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल आज से

लंदन, 10 जून (एजेंसी)

पिछले दो साल में बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल तक पहुंची दक्षिण अफ्रीका के सामने कल से शुरू हो रहे फाइनल में ‘चोकर्स’ (दबाव के आगे घुटने टेकने वाले) का ठप्पा हटाने का सुनहरा मौका होगा। इसके लिये उसे आईसीसी टूर्नामेंटों की दिग्गज आस्ट्रेलिया के किले में सेंध लगानी होगी। ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है जिसने आईसीसी की चारों ट्रॉफी (वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप और डब्ल्यूटीसी) जीती है। वैश्विक टूर्नामेंटों के फाइनल में उसे हराना और मुश्किल होता है। टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में 13 बार फाइनल में पहुंची है और इसमें से 10 बार खिताब जीतने में सफल रही है।

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की टीम अहम मैचों में जीत के करीब पहुंच कर फिसलने के लिए जानी जाती है। टीम ने अब तक आईसीसी का सिर्फ एक टूर्नामेंट जीता है। टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। दक्षिण अफ्रीका की इस टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और टीम तटस्थ स्थल पर खेले जाने वाले इस मैच के जरिये पिछली विफलताओं को भुलाना चाहेगी। टीम ने डब्ल्यूटीसी के 2023-25 चक्र में सबसे ज्यादा 30 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया। इसमें से ज्यादातर खिलाड़ी सही समय पर रन बनाने वाले या विकेट लेने वाले निकले।

टीम लगातार सात टेस्ट में जीत के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए तैयार है। उसने पिछले साल दिसंबर में ही इसका टिकट पक्का कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती पारी का आगाज करने के लिए उस्मान ख्वाजा के साथी को तय करने की होगी। टीम के पास भारत के खिलाफ पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले अंतिम एकादश से डेविड वार्नर को छोड़कर बाकी के 10 खिलाड़ी मौजूद हैं।

Advertisement
×