T20 में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 55 रन से हराया, बाबर आजम खाता भी नहीं खोल पाए
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम की वापसी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। स्टार बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए और पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के हाथों पहले टी-20 मुकाबले में 55 रन से करारी हार का सामना करना...
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम की वापसी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। स्टार बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए और पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के हाथों पहले टी-20 मुकाबले में 55 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की श्रृंखला में साउथ अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 40 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जॉर्ज लिंडे ने 22 गेंदों पर 36 रन जोड़े। कप्तान डोनोवन फरेरा ने भी 28 रन बनाए और टीम को ठोस आधार दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत लड़खड़ा गई। कोर्बिन बॉश ने दोहरे झटके देकर मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया। बाबर आजम केवल दो गेंदों तक टिक पाए और पावर प्ले में हेंड्रिक्स को कैच थमा बैठे। उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा (4,231 रन) का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नौ रन चाहिए थे, लेकिन वह खाता भी नहीं खोल सके। उनकी नाकामी से रावलपिंडी स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।
पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब ने 37 और मोहम्मद नवाज ने 36 रन बनाए। टीम 139 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के लिए कोर्बिन बॉश ने 14 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि जॉर्ज लिंडे ने 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

