मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनीपत के हार्दिक ने थाईलैंड में जीता सिल्वर मेडल

एशिया ओपन कप में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने दिखाया दम
Advertisement

सोनीपत, 23 जून (हप्र)

थाईलैंड में हुई एशिया पैरा बैडमिंटन चैंपिशनशिप में सोनीपत के पैरा एथलीट हार्दिक मक्कड़ और रुतिक रघुराम की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। पिछले महीने दुबई व बहरीन में तीन मेडल जीते थे। हार्दिक इससे पहले भी कई मेडल जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।

Advertisement

सोमवार दोपहर बाद सोनीपत पहुंचे हार्दिक का भव्य स्वागत किया गया। हार्दिक अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना होंगे।

17 से 22 जून तक थाईलैंड में हुई एशिया पैरा बैडमिंटन चैंपिशनशिप में सिक्का कालोनी के रहने वाले पैरा एथलीट हार्दिक मक्कड़ तमिलनाडु के रुतिक रघुपति के साथ जोड़ी बनाते हुए सिल्वर मेडल जीता। एसयू-5 मैंस डबल्स श्रेणी में खेलते हुए दोनों ने इंडिया के जतिन व शिवम को 21-9 से, मलेशिया के खिलाड़ियों को लगातार दो सेट जीतकर हराया, थाईलैंड के खिलाड़ियों को 21-15 से, सेमीफाइनल में इंडिया के चिराग व राजकुमार को 16-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन फाइनल में दोनों को मलेशिया के खिलाड़ियों से 21-13 से हार का सामना करते हुए रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। वहीं सिगल्स में इंडोनिया के खिलाड़ी से हार्दिक का नजदीकी मुकाबला हुआ। दो सेटाें में हारने के बाद हार्दिक क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे लेकिन वे पदक न पा सके। वहीं मई में दुबई में हई चैंपियनशिप में हार्दिक ने डबल्स में सिल्वर, सिंगल्स में ब्रांज और बहरीन ओपन टूर्नामेंट में सिंग्लस में सिल्वर व डबल्स में भी सिल्वर जीते थे।हार्दिक का सोमवार को सोनीपत पहुंचने पर परिजनों ने स्वागत किया। दो दिन के आराम के बाद हार्दिक फिर अपनी प्रैक्टिस पर निकल जाएंगे। अब उनका लक्ष्य इंग्लैंड में होने वाली चैंपियनशिप में देश के लिए मेडल जीतना है।

Advertisement
Show comments