मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंडर-14 हॉकी प्रतियोगिता में सोनीपत सन टीम ने मारी बाजी

सोनीपत, 26 मई (हप्र) औद्योगिक क्षेत्र स्थित हॉकी मैदान पर अंडर-14 हॉकी (मिश्रित लीग) प्रतियोगिता में सोनीपत सन की टीम ने फाइनल में सोनीपत मून को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता का आयोजन प्रीतम सिवाच स्पोट्र्स प्रमोशन फाउंडेशन की...
सोनीपत स्थित हॉकी मैदान में मुख्य अतिथि व विजेता टीम की खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 26 मई (हप्र)

औद्योगिक क्षेत्र स्थित हॉकी मैदान पर अंडर-14 हॉकी (मिश्रित लीग) प्रतियोगिता में सोनीपत सन की टीम ने फाइनल में सोनीपत मून को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता का आयोजन प्रीतम सिवाच स्पोट्र्स प्रमोशन फाउंडेशन की तरफ से किया गया।

Advertisement

प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया है। फाइनल मुकाबले में सोनीपत सन व सोनीपत मून की टीमें 1-1 की बराबरी पर रही। जिसके बाद मुकाबले में अंतिम फैसला शूटआउट से हुआ।

सन टीम की तरफ से शूटआउट में आदित्य, नव्या व आरती ने गोल किया। वहीं मून टीम की तरफ से नेहा व भारती ने गोल किया। रोमांचक मुकाबले में सोनीपत सन टीम विजयी रही।

प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी में छोटे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर द्रोणाचार्य व अर्जुन अवॉर्डी प्रीतम सिवाच, मुख्य अतिथि संदीप पहल व विशिष्ट आशीष दहिया, नवीन दहिया, हवा सिंह, धर्मराज, प्रेम सिंह दहिया, अरविंद कुमार, मास्टर नाहर सिंह, परवीन कुमार, अनिल डबास समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement