मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनीपत की अदिति श्योराण ने बढ़ाया हरियाणा का मान, BCCI महिला वनडे ट्राॅफी के लिए चयन

13 से 21 दिसंबर तक लखनऊ में वूमेन वनडे ट्राॅफी में खेलेंगी
Advertisement

सोनीपत जिले के गांव दुभेटा गांव की बेटी अदिति श्योराण का बीसीसीआई की ओर से 13 दिसंबर से आयोजित होने वाली महिला वनडे ट्राॅफी के लिए चयन हुआ है। अदिति के चयन से परिवार और गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। 16 साल की अदिति बीसीसीआई की इस प्रतिष्ठित ट्राॅफी के लिए यूटी क्रिकेट एसोसिएशन, चंडीगढ़ की टीम से आलराउंडर के तौर पर खेलेंगी।

Advertisement

टीम में चयन के बाद गांव में अदिति के दादा चौधरी रघबीर सिंह और दादी मूर्ति देवी को लोगों से खूब बधाई मिल रही है। रघबीर सिंह ने पोती के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही खिलाड़ी आगे बढ़ता है। गांव के सरपंच विकास आर्य ने भी अदिति के बीसीसीआई वनडे टूर्नामेंट में चयन पर बधाई दी।

अदिति की शुरुआती पढ़ाई खानपुर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल से हुई है। चंडीगढ़ प्रशासन की सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट एकेडमी में चार वर्षं से क्रिकेट खेलती हैं। यूटी प्रशासन की इस एकेडमी में दाखिला पाने वाली अदिति पहली महिला क्रिकेटर है। स्टेट और नेशनल स्तर की विभिन्न की प्रतियोगिताओं में 10 से अधिक स्टेट मेडल और ट्राॅफी हासिल कर चुकी हैं।

गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर हो चुकी हैं सम्मानित

अदिति की खेल प्रतिभा को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से इसी साल 26 जनवरी को सोनीपत में गणतंत्र दिवस पर कैबिनट मंत्री कृष्ण बेदी ने स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया था। इसके अलावा 15 अगस्त को चंडीगढ़ प्रशासन के प्रतिष्ठित स्टेट अवार्ड से भी युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक के हाथों सम्मान मिल चुका है। श्योराण सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में दसवीं की छात्रा हैं। अदिति अपनी सफलता का श्रेय स्कूल शिक्षकों, कोच संजीव पठानिया, अश्वनी कुमार और परिवार को देती हैं।

यूटीसीए के जोनल टूर्नामेंट में 14 साल की उम्र में बनी कप्तान

बीसीसीआई अंडर-19 महिला वनडे ट्राॅफी में चयन से पहले अदिति ने इस साल इंटर स्कूल स्टेट लेवल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। पूरे टूर्नामेंट में अदिति ने सबसे अधिक रन और विकेट लेकर आलराउंडर प्रदर्शन किया।

पिछले साल अदिति स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में चंडीगढ़ की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही थी। अदिति स्टेट लेवल पर भी अपनी टीम की इस साल कप्तान थी। 2024 में यूटीसीए के जोनल टूर्नामेंट में सबसे कम 14 साल की उम्र में कप्तानी कर चुकी हैं।

 

Advertisement
Show comments