ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना संभालेंगी कमान

हरमनप्रीत, रेणुका को मिला विश्राम
स्मृति मंधाना। -फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 जनवरी (एजेंसी)

नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिए जाने के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आयरलैंड के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की घरेलू एकदिवसीय शृंखला के लिए सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को भी विश्राम देने की घोषणा की।

Advertisement

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह सीरीज़ 10 जनवरी से शुरू होगी। इसके सभी मैच राजकोट में खेले जायेंगे। हरमनप्रीत को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। वह इस चोट के कारण शुरुआती दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकी थी। उन्होंने तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टीम में वापसी की और इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम का नेतृत्व किया। इस 35 साल की खिलाड़ी को इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में दुबई में महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी।

भारतीय टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु , साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।

कार्यक्रम (सभी मैच राजकोट में दिन में 11 बजे से खेले जायेंगे) पहला एकदिवसीय: 10 जनवरी, दूसरा एकदिवसीय: 12 जनवरी, तीसरा एकदिवसीय: 15 जनवरी।

Advertisement