ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Slap Fight Champion थप्पड़ में भी सिरमौर ! फतेहाबाद के राजवीर ने दुबई में इंग्लैंड के दिग्गज को चित कर जीता गोल्ड मेडल

हरियाणा की मिट्टी ने फिर साबित कर दिया कि दम, जुनून और जज़्बा हो तो कोई भी मंच छोटा नहीं होता। जिले के गांव मोहम्मदपुर सौत्र के राजवीर ने दुबई में आयोजित इंटरनेशनल स्लैप फाइटिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक...
दुबई में आयोजित मुकाबले के बाद राजवीर (बाएं) और इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वी डेविड। -हप्र
Advertisement

हरियाणा की मिट्टी ने फिर साबित कर दिया कि दम, जुनून और जज़्बा हो तो कोई भी मंच छोटा नहीं होता। जिले के गांव मोहम्मदपुर सौत्र के राजवीर ने दुबई में आयोजित इंटरनेशनल स्लैप फाइटिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया। 23 से 26 जुलाई तक चले इस प्रतियोगिता में उन्होंने इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी डेविड को फाइनल में नॉकआउट कर दिया।

राजवीर की यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि वे इस खेल में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। स्लैप फाइटिंग अभी तक भारतीय राष्ट्रीय खेलों में शामिल नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

Advertisement

ऐसे चटकाया इंग्लिश दिग्गज को ‘थप्पड़’ का स्वाद

फाइनल मुकाबले में जैसे ही घंटी बजी, राजवीर ने पूरी ताकत, रणनीति और तेज़ी के साथ डेविड पर पहला वार किया—और वो भी इतना सटीक कि डेविड रिंग में टिक ही नहीं सके। सिर्फ चंद सेकंड में मुकाबला राजवीर के नाम हो गया। वहां मौजूद दर्शक दंग रह गए और आयोजकों ने उन्हें मंच से ही “Slap King of India” की उपाधि दे डाली।

गांव में खुशी की लहर, स्वागत को तैयारियां शुरू

जैसे ही जीत की खबर मोहम्मदपुर सौत्र पहुंची, गांव में लड्डू बंटने लगे। हर कोई राजवीर की तारीफों के पुल बांध रहा है। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक में उत्साह है। अब जब राजवीर स्वदेश लौटेंगे, तो उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों और फूलों से करने की तैयारी की जा रही है।

पिता किसान, बेटा बना फाइटिंग चैंपियन

राजवीर का परिवार एक सामान्य किसान परिवार है। उन्होंने अपने संसाधनों से बाहर निकलकर जो मुकाम हासिल किया है, वह युवाओं के लिए प्रेरणा है। खुद राजवीर का कहना है, "मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतूंगा। लेकिन मेहनत और विश्वास ने यह मुमकिन किया।"

 

Advertisement
Tags :
Haryana SportsSlap Fight Champion IndiaSports Inspirationइंटरनेशनल गोल्ड मेडलखेल समाचारफतेहाबादराजवीरस्लैप किंग ऑफ इंडियास्लैप फाइटिंग