मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sinquefield Cup Chess Tournament : प्रज्ञाननंदा और गुकेश के बीच बराबरी की टक्कर, चौथी बाजी भी रही ड्रा

प्रज्ञाननंदा और गुकेश ने चौथे दौर की बाजी भी ड्रॉ खेली
Advertisement

Chess Tournament : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा ने यहां सिंकफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर में अमेरिका के सैमुअल सेवियन के साथ अंक बांटे जबकि विश्व चैंपियन डी गुकेश और फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव के बीच मुकाबला भी बराबरी पर छूटा।

अमेरिका के फैबियानो कारुआना ने दिन के एकमात्र निर्णायक गेम में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में अमेरिका के लेवोन अरोनियन ने पोलैंड के डूडा जान-क्रिस्तोफ के साथ तथा फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा ने वेस्ली सो के साथ अंक बांटे।

Advertisement

अभी जबकि पांच दौर का खेल होना बाकी है तब कारुआना तीन अंक के साथ एकल बढ़त पर हैं। उनके बाद प्रज्ञाननंदा और अरोनियन का नंबर आता है जो 2.5-2.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वेस्ली, फिरोजा, वाचियर-लाग्रेव, सेवियन और गुकेश दो-दो अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं। डूडा उनसे आधा अंक पीछे हैं जबकि अब्दुसत्तोरोव आधे अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं।

Advertisement
Tags :
D GukeshDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFranceHindi NewsIndian Grandmasterlatest newsMaxime Vachier-LagraveR PraggnanandhaaSamuel SevianSinquefield Cup Chess TournamentUSAWorld Championदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार