सिंधू, सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, शंकर भी जीते
काउंसिल ब्लफ्स, 14 जुलाई (एजेंसी) दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने सीधे गेम में जीत दर्ज करके यहां अमेरिका ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला और पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दो बार की...
Advertisement
काउंसिल ब्लफ्स, 14 जुलाई (एजेंसी)
दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने सीधे गेम में जीत दर्ज करके यहां अमेरिका ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला और पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने कोरिया की सुंग शुओ युन को 21-14, 21-12 से हराया। जबकि सेन ने चेक गणराज्य के जेन लोदा को 39 मिनट में 21-8, 23-21 से हराया। सिंधू का अगला मुकाबला चीन की गाओ फांग जी से होगा, जबकि पुरुष एकल में मुकाबला दो भारतीयों के बीच होगा। सेन चेन्नई के 19 वर्षीय एस शंकर मुथुसामी से भिड़ेंगे।
Advertisement
Advertisement
