भारतीय कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान उनकी गर्दन में आई ऐंठन के कारण वे अभी तक नेट्स पर अभ्यास नहीं कर पाए हैं।दूसरे और आखिरी टेस्ट से पहले उनकी उपलब्धता तय करने के लिए शुक्रवार को फिटनेस टेस्ट कराया जाएगा। कोलकाता में पहले टेस्ट के दूसरे दिन उन्हें समस्या हुई थी और तब से उनकी रिकवरी जारी है। टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के अनुसार गिल तेजी से ठीक हो रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला फिजियो और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा। यदि मैच के दौरान फिर से ऐंठन की आशंका रहती है तो उन्हें एक और मैच के लिए आराम दिया जा सकता है।कोटक ने माना कि गिल जैसे खिलाड़ी और कप्तान की अनुपस्थिति टीम के लिए बड़ी कमी होगी, हालांकि टीम के पास विकल्प उपलब्ध हैं और अन्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और जरूरत पड़ने पर वह इस भूमिका में फिर उतर सकते हैं। माना जा रहा है कि गिल को पूरी तरह ठीक होने में करीब दस दिन लग सकते हैं। यदि वे दूसरे टेस्ट में खेलते हैं तो संभव है कि 30 नवंबर से रांची में शुरू होने वाली वनडे शृंखला से उन्हें आराम दिया जाए।