मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शुभमन गिल ने सोशल मीडिया की अटकलबाजी पर किया रिएक्ट, बोले- रोहित व विराट से मेरे रिश्ते में कुछ नहीं बदला, उनके अनुभव की तुलना नहीं

गिल की कप्तानी में भारतीय टीम रविवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी
Advertisement

पिछले कुछ सप्ताह से सोशल मीडिया पर चाहे जो अटकलबाजी चल रही हो, लेकिन भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली से उनके रिश्ते पहले की तरह मजबूत हैं। मैच के दौरान परेशानी में होने पर वह इन दोनों दिग्गजों से सलाह लेने में हिचकिचाएंगे नहीं। रोहित की जगह गिल को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया है।

उसके बाद से रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम रविवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी। स्वान नदी के किनारे प्रेस कांफ्रेंस में गिल ने कहा कि बाहर भले ही कुछ भी बातें चल रही हो, लेकिन रोहित से मेरे रिश्ते नहीं बदले हैं। मैं उनसे जाकर पूछता हूं कि आपको क्या लगता है। अगर आप कप्तान होते तो क्या करते। विराट और रोहित भाई से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं और वे सलाह देने से हिचकिचाते नहीं हैं।

Advertisement

26 वर्ष के गिल को पता है कि इन दोनों धुरंधरों की जगह लेना मुश्किल है। उन्हें दोनों पूर्व कप्तानों से काफी सहयोग की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि मैने विराट भाई और रोहित भाई से टीम को आगे ले जाने के बारे में काफी बात की है। वह किस तरह से टीम को आगे ले जाना चाहते थे और इस अनुभव और सबक से हमें काफी मदद मिलेगी।

गिल ने कहा कि माही भाई (एमएस धोनी), विराट और रोहित भाई ने जो विरासत बनाई है, इतने सारे अनुभव और सीख है। उनका अनुभव और कौशल टीम के लिए बहुत बड़ा है। जब मैं छोटा था तो ये मेरे आदर्श थे। जिस तरह से वे खेलते थे और जो रनों की भूख थी, मैं उससे काफी प्रेरित होता था। ऐसी टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है, जिसमें से महान खिलाड़ी हैं।

जब भी मैं परेशानी में रहूंगा तो उनसे सलाह लेने में पीछे नहीं हटूंगा। मैने उनकी कप्तानी में खेलते हुए काफी कुछ सीखा है। मैं उसी तरह का कप्तान बनना चाहता हूं, जिसमे मेरे सारे खिलाड़ी सुरक्षित महसूस करें और संवाद स्पष्ट हो। इन दोनों ने करीब 20 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है और मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके अनुभव की कोई तुलना नहीं है। उन्होंने दुनिया भर में रन बनाए हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRohit SharmaShubman GillSports NewsVIRAT KOHLIदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments