मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Shubman Gill Fitness Test : गर्दन की ऐंठन से जूझ रहे गिल, दूसरे टेस्ट की राह में फिटनेस टेस्ट की चुनौती

गिल का शुक्रवार को होगा फिटनेस टेस्ट, दूसरा टेस्ट खेलना संदिग्ध
Advertisement

Shubman Gill Fitness Test : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में ऐंठन के शिकार हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल का फिटनेस टेस्ट शुक्रवार को होगा ताकि दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता का पता चल सके। कोलकाता में पहले टेस्ट के दूसरे दिन गिल की गर्दन में ऐंठन आ गई थी और उसके बाद से उन्होंने नेट्स पर अभ्यास नहीं किया है।

दूसरे टेस्ट में उनके खेलने की संभावना कम है जबकि बीसीसीआई की खेल विज्ञान टीम अंतिम फैसला लेने से पहले इंतजार करना चाहती है। दूसरा और आखिरी टेस्ट शनिवार से खेला जाएगा। भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने अभ्यास सत्र से पहले कहा कि वह तेजी से फिट हो रहा है क्योंकि मैं उससे कल ही मिला था। अब फैसला कल शाम को लिया जाएगा क्योंकि फिजियो और डॉक्टर देखेंगे कि पूरी तरह से फिट होने के बाद भी क्या मैच के दौरान फिर ऐंठन होने की आशंका है।

Advertisement

कोटक ने कहा कि अगर ऐसी आशंका होगी तो उसे एक मैच के लिए और आराम दिया जाएगा। शुभमन जैसा खिलाड़ी और वह कप्तान भी है तो टीम को उसकी कमी खलेगी अगर वह नहीं खेलता है तो भी हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। वे पेशेवर हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि शुभमन खेलेगा लेकिन नहीं भी खेलता है तो हमारे पास विकल्प हैं।

कोलकाता में पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और कोटक ने इस संभावना से इनकार नहीं किया। जुरेल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता है तो वह विकल्प है लेकिन जब तक शुभमन के बारे में पता नहीं चलता तो इस पर बात करने से कोई फायदा नहीं है। समझा जाता है कि गिल को पूरी तरह से उबरने में दस दिन लगेंगे। अगर वह टेस्ट मैच खेलता है तो उसे 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की श्रृंखला से आराम दिया जा सकता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian captainlatest newsneck injuryShubman GillShubman Gill Fitness TestSouth Africaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments