मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बागबानिया अखाड़े के शुभम ने जीती माली

बीबीएन (निस) ग्राम पंचायत बवासनी के जमना का डोरा में आयोजित सालाना कुश्ती दंगल में माली का खिताब बागबनिया अखाड़े के शुभम हरियाणा ने जीता। उन्होंने दूमछेड़ी के जस्सा को हराया। कमेटी ने माली के पहलवान को पगड़ी और 6100...
कुश्ती दंगल में भाजपा नेता दून विधि चंद राणा दंगल में माली की कुश्ती के पहलवानों को सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement

बीबीएन (निस)

ग्राम पंचायत बवासनी के जमना का डोरा में आयोजित सालाना कुश्ती दंगल में माली का खिताब बागबनिया अखाड़े के शुभम हरियाणा ने जीता। उन्होंने दूमछेड़ी के जस्सा को हराया। कमेटी ने माली के पहलवान को पगड़ी और 6100 रुपए देकर सम्मानित किया जबकि उप विजेता जस्सा को पांच हजार की राशि भेंट की गई। कुश्ती दंगल में समाज सेवक और भाजपा नेता दून विधि चंद राणा ने दंगल में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। माली की कुश्ती करवाकर माली के पहलवानों को भी सम्मानित किया। आयोजक बाबा दीपू ने सभी का सहयोग के लिए आभार जताया। इस मेले में करीब एक सौ से अधिक पहलवानों ने कुश्तियां लड़ी।जिन्हे करीब डेढ़ लाख से अधिक की राशि बांटी गई।इस अवसर पर मान सिंह बवासानी,जितेंद्र ठाकुर,रामजी दास, बलदेव,हुक्म चंद, प्रवीन, सुरिंदर आदि भारी संख्या में लोगों ने कुश्ती मेले का आनंद लिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments