मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sexual assault case क्रिकेटर यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप, गाजियाबाद में FIR दर्ज

गाजियाबाद, 8 जुलाई (एजेंसी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाज यश दयाल पर एक महिला ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में मामला...
Advertisement

गाजियाबाद, 8 जुलाई (एजेंसी)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाज यश दयाल पर एक महिला ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला ने 21 जून को मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल (IGRS) पर शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी, लेकिन क्रिकेटर ने शादी का झूठा वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो विवाह का झूठा वादा कर यौन संबंध बनाना या धोखा देना जैसे अपराधों को कवर करती है।

फिलहाल क्रिकेटर यश दयाल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता के बयान व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Tags :
BNS धारा 69Ghaziabad FIRIPL player controversyRCB खिलाड़ी विवादSexual assault case cricketerYash Dayal newsक्रिकेटर यौन उत्पीड़नगाजियाबाद पुलिस मामलायश दयाल विवाद