सरिता अधाना ने जीता गोल्ड मैडल
फरीदाबाद, 26 जुलाई (हप्र) हौंसले बुलंद हों तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, उक्त कहावत को तिगांव की 38 वर्षीय बेटी सरिता अधाना ने चरितार्थ करके दिखा दिया है। दोनों पैरों से विकलांग सरिता ने यूरोप में...
Advertisement
फरीदाबाद, 26 जुलाई (हप्र)
हौंसले बुलंद हों तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, उक्त कहावत को तिगांव की 38 वर्षीय बेटी सरिता अधाना ने चरितार्थ करके दिखा दिया है। दोनों पैरों से विकलांग सरिता ने यूरोप में आयोजित तीरदांजी पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में अमेरिकी खिलाड़ी का रिकार्ड ध्वस्त कर गोल्ड मैडल जीता। इस प्रतियोगिता में 46 देशों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। सरिता ने अपनी प्रतिभा से न केवल तिगांव बल्कि हरियाणाा सहित भारत का नाम विश्व में गौरवान्वित करने का काम किया है। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें बुक्का भेंट कर बधाई दी। इस मौके पर सरिता की मां सावित्री देवी, बहन सविता, कविता, बबीता, भाई सुनील अधाना, अनिल अधाना, सुमित अधाना, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×