मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बृजभूषण के करीबी संजय बने अध्यक्ष, साक्षी का संन्यास

भारतीय कुश्ती महासंघ चुनाव
फाइल फोटाे
Advertisement

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (एजेंसी)

भारतीय कुश्ती महासंघ के बृहस्पतिवार को हुए चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह अध्यक्ष पद पर आसान जीत दर्ज करने में सफल रहे। उनके पैनल ने 15 में से 13 पद पर जीत दर्ज की।

Advertisement

बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को चुनाव नतीजों ने निराश किया और ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय को 40, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनिता श्योराण को सिर्फ 7 मत मिले। अनिता का पैनल महासचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद अपने नाम करने में सफल रहा। प्रेम चंद लोहचब महासचिव, देवेंद्र सिंह कादियान वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने हैं।

आंखों में आंसू, टेबल पर रखे जूते

फोटो : मुकेश अग्रवाल

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने टेबल पर अपने जूते रखकर संन्यास की घोषणा की। साक्षी की आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा, ‘हमने दिल से लड़ाई लड़ी, लेकिन बृजभूषण जैसा आदमी, उसका बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी अध्यक्ष चुना गया है तो मैं कुश्ती छोड़ती हूं।’ पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, ‘सरकार अपनी बात पर कायम नहीं रही कि बृजभूषण का कोई भी विश्वस्त कुश्ती महासंघ के चुनाव नहीं लड़ेगा।’

Advertisement
Show comments