Sana Mir Row ‘आजाद कश्मीर’ बयान पर बवाल, पाक कमेंटर सना मीर को हटाने की उठी मांग
Sana Mir Row महिला विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर सना मीर एक विवाद में फंस गई हैं। कोलंबो में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की लाइव कमेंट्री के दौरान मीर ने पाकिस्तानी बल्लेबाज नतालिया परवेज का परिचय देते हुए ‘आजाद कश्मीर’ शब्द का प्रयोग किया। उनके इस बयान पर भारतीय फैन्स भड़क उठे और सोशल मीडिया पर उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग करने लगे।
मैच के दौरान सना मीर ने कहा कि ‘नतालिया, जो कश्मीर-आजाद कश्मीर से आती हैं, लाहौर में काफी क्रिकेट खेलती हैं। उन्हें अपनी ट्रेनिंग और मैचों के लिए बार-बार लाहौर जाना पड़ता है। यह वाक्य वायरल होते ही भारतीय सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। फैन्स ने इस शब्दावली को ‘राजनीतिक बयान’ करार दिया और आईसीसी व बीसीसीआई से सख्त कार्रवाई की अपील की। एक यूजर ने लिखा—‘आजाद कश्मीर क्या है? आईसीसी और बीसीसीआई को तुरंत इस पाकिस्तानी कमेंटेटर को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।’
सना मीर का स्पष्टीकरण
बढ़ते विवाद के बीच सना मीर ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि खेलों से जुड़ी टिप्पणियों को अनावश्यक रूप से राजनीतिक बनाया जा रहा है। मेरा मकसद सिर्फ खिलाड़ी की पृष्ठभूमि और उसके संघर्ष को सामने लाना था। इसमें किसी प्रकार की दुर्भावना या राजनीतिक मंशा नहीं थी।
सना ने यह भी बताया कि उन्होंने खिलाड़ी की वही जानकारी साझा की जो ईएसपीएनक्रिकइंफो पर दर्ज है। इसके साथ उन्होंने वेबसाइट का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया और अपील की—‘कृपया इसे राजनीति से न जोड़ें।’
दरअसल, भारत जिस हिस्से को ‘पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर’ (पीओजेके) कहता है, पाकिस्तान उसे ‘आजाद जम्मू-कश्मीर’ (एजेके) कहता है। दोनों देशों की यह शब्दावली की जंग अब क्रिकेट के मैदान तक पहुंच गई है, जिससे संवेदनशीलता और बढ़ गई है।
मैच का नतीजा
जहां एक ओर कमेंट्री बॉक्स विवाद का केंद्र बना, वहीं मैदान पर पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी। बांग्लादेश ने 130 रन का लक्ष्य 113 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रुब्या हैदर ने 77 गेंदों पर 54 रन बनाए, जबकि शॉर्ना आक्तर ने केवल 3.3 ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट झटके। अब रविवार को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस मैच को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्साह है और सना मीर विवाद ने इसकी संवेदनशीलता और बढ़ा दी है।