Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Samson Health : मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे सैमसन, द्रविड़ बोले- रोजाना रखी जा रही नजर, लेकिन जल्दबाजी...

वीरवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे सैमसन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
-टि्रन्यू
Advertisement

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा)

Samson Health : राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि नियमित कप्तान संजू सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के बाद से उनकी रोजाना निगरानी रखी जा रही है। सैमसन इस चोट के कारण अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन मैच नहीं खेल पाए हैं।

Advertisement

वह वीरवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। द्रविड़ ने कहा कि सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव ठीक हो रहा है, लेकिन फ्रेंचाइजी जल्दबाजी नहीं करना चाहती। द्रविड़ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम' पीटीआई के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि संजू अच्छी तरह से उबर रहे हैं। हालांकि हमें इसे दिन-प्रतिदिन देखना होगा।

यह मांसपेशियों में खिंचाव है और कभी कभार यह थोड़ा पेचीदा भी हो सकता है। हम लंबे समय में उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। हम रोज उन पर इसकी निगरानी कर रहे हैं और देखेंगे कि यह कैसे ठीक होता है। हर दिन हमें रिपोर्ट मिलती है कि वह उपलब्ध है या नहीं, इसलिए हम इसे हर दिन देखेंगे कि वह कैसे आगे बढ़ता है।

फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान चोट लगने के बाद सैमसन उंगली की सर्जरी से उबर चुके थे। इसके कारण उन्हें आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलना पड़ा था।

Advertisement
×