Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साक्षी, गीता ने किया ‘कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग’ का ऐलान

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (एजेंसी) ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और अमन सहरावत ने पूर्व विश्व चैंपियनशिप कांस्य विजेता गीता फोगाट के साथ सोमवार को ‘कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग’ (डब्ल्यूसीएसएल) शुरू करने की घोषणा की। देश के उभरते पहलवानों के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (एजेंसी)

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और अमन सहरावत ने पूर्व विश्व चैंपियनशिप कांस्य विजेता गीता फोगाट के साथ सोमवार को ‘कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग’ (डब्ल्यूसीएसएल) शुरू करने की घोषणा की। देश के उभरते पहलवानों के लिए आयोजित होने वाली इस लीग का समर्थन करने से हालांकि राष्ट्रीय महासंघ ने मना कर दिया है।

Advertisement

साक्षी ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के साथ मिलकर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध का नेतृत्व किया था। बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप है। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बजरंग और विनेश के कांग्रेस में शामिल होने के बाद साक्षी ने खुद को उन दोनों से अलग कर लिया।

आेलंपिक पदक विजेता साक्षी ने सोशल मीडिया पर गीता के साथ इस लीग की घोषणा की। दोनों ने बताया कि इस लीग में उनके साथ पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन भी हैं। उन्होंने हालांकि अमन के इस लीग से जुड़ाव को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं दी। गीता ने उम्मीद जताई की इस लीग के लिए उन्हें महासंघ और सरकार से समर्थन मिलेगा।

गीता ने कहा, ‘साक्षी और मैं लंबे समय से इस लीग की योजना बना रहे हैं। जल्द ही यह अंतिम रूप ले लेगा। हमने अभी तक भारतीय कुश्ती महासंघ से बात नहीं की है, लेकिन यह बहुत अच्छा होगा अगर महासंघ और सरकार हमारा समर्थन करें। यह पहली लीग होगी जिसका संचालन सिर्फ खिलाड़ी करेंगे।’

बृजभूषण के करीबी सहयोगी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बनने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने वालीं साक्षी ने कहा कि वह इस पहल के जरिये खेल को कुछ वापस देना चाहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आपके भरोसे को चुकाने का एकमात्र तरीका हमारी प्रतिभा, अनुभव, धैर्य और सफलता को खेल की सेवा में समर्पित करना है। इसलिए हम दोनों लीग के गठन के लिए एक साथ आए हैं।’

इससे नहीं जुड़ेंगे : संजय सिंह

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, ‘हम इसे मंजूरी नहीं देंगे। हम अपनी प्रो कुश्ती लीग को पुनर्जीवित कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह जल्द ही शुरू हो जाएगी। पहलवान अपनी लीग करने के लिए स्वतंत्र हैं, वे खेल को बढ़ावा दे सकते हैं, लेकिन हम इससे नहीं जुड़ेंगे।’

Advertisement
×