Saina Nehwal: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने की वैवाहिक रिश्त से अलग होने की घोषणा, पढ़ें क्या कहा...
नई दिल्ली, 14 जुलाई (एजेंसी)
Saina Nehwal: भारतीय बैडमिंटन जगत की चर्चित जोड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। दोनों खिलाड़ियों ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
साइना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "कभी-कभी ज़िंदगी हमें अलग रास्तों पर ले जाती है। गहन सोच-विचार और आपसी सहमति के बाद, मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का निर्णय लिया है। हम शांति, आत्मविकास और एक-दूसरे के लिए सकारात्मकता को चुन रहे हैं।"
साइना ने आगे लिखा, "मैं साथ बिताए पलों के लिए आभारी हूं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। इस समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।"
साइना और कश्यप की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी। दोनों की मुलाकात पुलेला गोपीचंद अकादमी, हैदराबाद में हुई थी, जहां वे एक साथ प्रशिक्षण लिया करते थे।
साइना नेहवाल ने ओलंपिक कांस्य पदक जीतकर और विश्व रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर भारत का नाम रोशन किया, वहीं पारुपल्ली कश्यप ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता और वर्ल्ड टॉप 10 में जगह बनाई थी।