मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sahibzada Farhan : हार के बाद भी पाक खिलाड़ी फरहान का बिंदास अंदाज, गन स्टाइल में जश्न पर बोले- मुझे परवाह नहीं...

मुझे इसकी परवाह नहीं है कि लोग इसे कैसे लेते हैं, बंदूक चलाने के अंदाज में जश्न पर बोले फरहान
Advertisement

Sahibzada Farhan : भारत के खिलाफ एशिया कप के दौरान बंदूक चलाने के अंदाज में आक्रामक जश्न मनाने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं।

भारत ने सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को हराकर बहुदेशीय टूर्नामेंटों में चिर प्रतिद्वंद्वी पर अपना दबदबा कायम रखा। फरहान ने मैच के बाद कहा कि वह जश्न महज एक पल था। मैं अर्धशतक जमाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता, लेकिन अचानक मेरे जेहन में आया कि आज जश्न मनाते हैं। मैने वही किया। मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे। मुझे इसकी परवाह नहीं है।

Advertisement

आपको पता ही है कि जब भी खेले, आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए। यह जरूरी नहीं कि भारत के ही खिलाफ। हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए। फरहान ने 45 गेंद में 58 रन बनाए, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन जोड़े। भारत ने 19वें ओवर में ही मैच जीत लिया। फरहान ने 10वें ओवर में अक्षर पटेल को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

उसके बाद बंदूक की तरह बल्ले को थामते हुए हवा में निशाना लगाने का एक्शन किया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी आलोचना हो रही है। फरहान ने कहा कि अगर पाकिस्तान जीतता तो उनकी यह पारी अहम होती। अगर मैं यह मैच जीतता तो यह काफी अहम पारी होती। भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को काफी तवज्जो मिलती है। हम जीतते तो बहुत अच्छा होता।

Advertisement
Tags :
Abhishek SharmaAndy PycroftAsia CupAsia Cup 2025Asia Cup Super 4Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIND vs PAKIndiaIndian T20 cricketInternational Cricket Councillatest newsPakistanSahibzada FarhanShubman GillSports NewsSuryakumar Yadavदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments